बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर में सोमवार दोपहर के बाद तेज बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी, लेकिन सड़कों पर कीचड़ और जलभराव ने मुसीबत खड़ी कर दी। दिन में तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल किया, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाए और बिजली की कड़क के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम को सुहाना तो किया, मगर टूटी सड़कों पर कीचड़ और जलभराव ने राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए परेशानियों को बढ़ा दिया। शहर के कई प्रमुख इलाकों जैसे स्टेशन रोड, दक्षिण दरवाजा, पशु अस्पताल, रहमतगंज, तुरकहिया, ओरीजोत और रेलवे क्रॉसिंग की सड़कों पर कीचड़ पसर गया। जलभराव के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों में...