बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिलेभर में सोमवार को मौसम सुहाना बना रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। कहीं रिमझिम बारिश हुई तो अच्छी बारिश दर्ज की गई है। तेज धूप नहीं निकलने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की तो किसानों के भी चेहरे खिल उठे। शहर के अलावा बनकटी, सल्टौआ समेत अन्य इलाकों में दिन के वक्त बारिश हुई। शाम को बारिश शहर में हल्की बूंदाबांदी तक ही सीमित रही। इसका असर तापमान के पारे पर भी देखने को मिला। तापमान का अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम पारा 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका रहा। शहर में स्कूलों की छुट्टी के वक्त दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे तक रिमझिम बारिश का सिलसिला चला। इसके चलते कई बच्चों को भींगते हुए स्कूल से घर तक जाना पड़ा। साथ ही कामकाजी लोगों को भी दिन के वक्त रिमझिम बारिश न...