चंदौली, जुलाई 26 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन के शुरूआती दौर में अच्छी बारिश के बाद सप्ताहभर से बारिश नहीं हुई। इससे लोग उमस और गर्मी से बेहाल रहे वहीं किसान धान की रोपाई के लिए भटक रहे थे। हालांकि शुक्रवार को फिर आसमान में बादल दिखे और जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बारिश के बाद उमस और गर्मी से राहत मिली। बीते कई दिनों से धूप-छांव हो रही थी। बीच-बीच में बादल भी छा रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल दिखे और दोपहर बाद शहाबगंज, बबुरी, चकिया सहित अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं पीडीडीयू नगर, अलीनगर सहित आसपास के इलाके में भी हल्की फुहारें पड़ी। इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। वहीं वनांचल क्षेत्र नौगढ़, चकिया, इलिया क...