बिजनौर, जुलाई 10 -- बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक होती रही। आसमान में बादलों का डेरा लगा रहा। शहर की गलियों से लेकर गांव की पगडंडियों तक फुहारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कहीं लोग चाय की चुस्कियों के साथ इस मौसम का आनंद लेते दिखे तो कहीं जलभराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। जिले में 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। नहटौर पशुशाला की छत गिरने से चार लोग घायल और तीन पशुओं की मौत हो गई जबकि हल्दौर के गांव नांगलजट में कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार तक जारी रही। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वही जलभराव से कई स्थानों पर दिक्कत भी उठानी पड़ी। बारिश से खेतों को संजीवनी जरूर मिली है। किसानों के मुताबिक इस समय की बारिश खरीफ...