गंगापार, मई 11 -- क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक आसमान में उमड़े बादलों ने तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू की तो सड़क पर बाइक और साइकिल से चल रहे राहगीर भीगने से बचने के लिए ठौर की तलाश करने लगे। आधा घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश से हाईवे पर चल रहे बाइक सवार लोग रुक कर छाया में काफी देर तक खड़े रहे। रविवार सुबह से ही तल्ख सूरज की तपिस से जानकार अनुमान लगाने लगे थे कि शाम तक मौसम खराब होगा। हुआ भी वहीं शाम पांच बजे के बाद आसमान एकत्र हुए बादलों ने बारिश शुरू कर दी। इस बीच राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो बारिश ने मौसम को खुशनुमा और सुहाना बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...