बिजनौर, मई 3 -- शुक्रवार सुबह जिले के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम बदलने से अधिकतम पारा भी 35.2 से गिरकर 30.4 तक पहुंच गया है। बारिश होने से जहां आम लोगों ने राहत ली है, वही बारिश ने किसानों के माथे पर शिकन डाल दी है। ज्यादा बारिश होने से फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए किसानों ने अपनी गेहूं की फसल को जल्द काटना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की तड़के जिला मुख्यालय, किरतपुर, नजीबाबाद, चांदपुर सहित कई इलाकों में काफी देर तक बारिश हुई है। बारिश होने से अधिकतम पारा भी गिर गया है। शुक्रवार को अधिकतम पारा 35.2 से गिरकर 30.4 तक पहुंच गया है। बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें डाल द...