बुलंदशहर, अगस्त 19 -- मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश से मौसम सुहाना हो रहा है। अब मंगलवार को दोपहर तक बादलों की आवाजाही रही। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी में हल्की राहत मिली, लेकिन बारिश बंद होते ही तेज धूप निकलने से गर्मी का असर बढ़ गया। मौसम में बदलाव के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश में राहगीर और वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी के चलते पसीनों से तर-बतर हो गए। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। गर्मी और उमस से बचाव के लिए लोग तमाम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को सुबह बारिश के बादल मंडराते रहे। 10 किलोमीटर ...