बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जिले में रविवार देर रात से बारिश का मौसम बना रहने से मौसम खुशनुमा हो गया है। सोमवार को तड़के तक हुई बारिश से गर्मी में लोगों को राहत मिली। इसके बाद दिनभर तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही रही। बारिश की संभावना तो बनी, लेकिन बारिश नहीं हुई। अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरावट के बाद 29 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से तापमान 32 डिग्री तक पहुंचेगा। चार दिन बाद तापमान में फिर गरावट होगी। बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम में बदलाव के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से गर्मी के तेवर कम हो गए हैं। इससे उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली है। अब सोमवार को तड़के तक बारिश होती रही। रिमझिम बारिश के बाद कीचड़ से बच्च...