बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। मौसम ने बुधवार देर रात एक बार फिर करवट बदली। जिले में रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। कई दिनों से उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली। गुरुवार सुबह तक रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक रही। वहीं जलभराव और कीचड़ से स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर और फिर शाम के समय रिमझिम बारिश हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम रोज़ाना बदल रहा है। जिले में बुधवार देर रात से ही बारिश का मौसम बन गया। हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार तड़के तक रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश बंद होने के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही होती रही। वहीं कभी ते...