उरई, अक्टूबर 28 -- उरई। सोमवार को हुई झमाझम बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया पूरे दिन तेज ठंडी हवाएं चलने से लोगों को दिन में कंपकंपी छूटी। इससे बाजार में रजाई गद्दे व कंबल की दुकानों में रौनक आई है और रुई की धुनाई और रजाई गद्दे बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं दुकानदारों पर रुई और अन्य सामानों की मांग भी बढ़ गई है। जिससे दुकानदारों के चेहरों पर रौनक आई है। जिले में सोमवार को हुई पूरे दिन झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से सर्दी ने दस्तक दे दी है। इससे मंगलवार को रामलीला मैदान में दुकान किए रजाई गद्दे की तगाई और भरवाई करने वाले दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी। क्योंकि अक्टूबर माह खत्म होने के बाद भी दुकानों पर सन्नाटा छाया था। अब दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है। वहीं रुई के भाव भी बढ़ गए हैं। सफेद रुई डेढ़ सौ रुपये किल...