रुद्रपुर, मई 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिला दी। बीते तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान ने जनजीवन को बेहाल कर रखा था। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, लेकिन सुबह की फुहारों और ठंडी बयार ने मौसम का मिजाज बदल दिया। अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। पंतनगर कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज सुबह रुद्रपुर क्षेत्र में 2.4 मिमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबादी ...