कटिहार, मई 21 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्रों में लगातार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी, तो कभी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश लोगों के लिए आफत बन गया है। बेमौसम बारिश से खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही इस बारिश से मखाना, मूंग फसल और जूट को फायदा पहुंच रहा है। हालांकि निचले इलाके में लगी दलहन फसल मूंग और जूट खेतों में पानी लग जाने के कारण किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है। बारिश से मक्का फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। इससे किसान काफी चिंतित हैं। मक्का की कटी फसल और सुखाने हेतु तैयार मक्का के दाना में पानी लगने से किसान चिंतित हैं। भींगे मक्का का दाम कम मिलेगा। किसानों का कहना है कि अगर लगातार बारिश हुई तो खर्च भी निकल पाना संभव नहीं दिख रहा है। पूंजी के तौर पर लिए कर्...