बगहा, अक्टूबर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । पिछले शनिवार को हुई 13 घंटे तक लगातार बारिश के बाद शहर के ज्यादातर हिस्से में जलजमाव हुआ था। इसमें अधिकांश हिस्से से पानी की निकासी हो चुकी है। लेकिन एनएच के सर्विस लेन समेत आधा दर्जन मोहल्लों में आठ दिनों से लगे पानी में कीड़े पड़ गये हैं। इसे हेलकर आने-जाने के लिए लोग विवश हैं। कीड़े के कारण लोगों के पैरों में खुजली वाली बीमारी हो रही है। बानूछापर स्थित देवनगर में बारिश का पानी सफेद से हरा होने के बाद अब काला हो चुका है। पिछले 8 दिनों से बानुछापर के देवनगर, शिवनगर के निवासी अपने घरों में ही कैद हैं। यहां के लोगों का कहना है कि शुरुआती 3 दिन तक तो हम लोग घर से बाहर ही नहीं निकले, बाद में जब बच्चों का स्कूल छूटने लगी तब मजबूरन घर से बाहर निकलना पड़ा। ऐसा जलजमाव था कि हम लोग के घर में पानी घुस ...