हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सोमवार की दोपहर को अचानक मेला श्रीदाऊजी महाराज में बारिश के कारण सब तैयारियों पर पानी फिर गया। मेले में चारों तरफ पानी भरा होने के कारण सोमवार की शाम और रात के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये है,क्योकि बारिश के कारण करंट का डर है। इसलिए झूमे भी पूरी तरह से बंद कर दिये गये है। वैसे तो सुबह से ही रिझझिम बारिश हो रहे थे। इससे मौसम सुहाना हो गया,लेकिन करीब दो बजे से एक साथ अचानक तेज बारिश का सिलसिला शुरु हुआ। करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। वैसे तो इसका असर पूरे शहर में देखने को मिला,लेकिन दाऊजी मेला परिसर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। मेले के मुख्य पंडाल में चारों ओर पानी भर गया। दाऊजी मंदिर के पीछे बने रिसीवर कैम्प बारिश के कारण उखड़ गया। इससे प्रशासन ने सारे शाम और रात के कार्यक्रम स...