रांची, जुलाई 11 -- मुरहू, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से मुरहू में जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में भी सभी स्थानों में काफी जलजमाव नजर आने लगा है। प्रखंड की कई सड़कें कीचड़ से सरोबार हो गए हैं। खासकर मुरहू के शांतिपुरी, हेठगोवा पथ और उपर डुडरी में सड़क काफी बदहाल हो गई है। शांतिपुरी पथ हजारों लोगों को प्रभावित करता है। सड़क खराब होने के कारण लोगों का व्यवसाय, बच्चों का स्कूल, मरीजों की दवा तक दूभर हो गया है। वहीं प्रखंड के सबसे बड़े सत्संग आश्रम में भी लोगों का आना-जाना कम हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पथ की यह दुर्गति हर वर्ष होती है। लेकिन बारिश थमने के बाद काम चल जाता था। लेकिन इस वर्ष की बारिश में सड़क पूरी तरह से बदहाल हो गई है। वहीं हेठगोवा पथ में संवेदक की लापरवाही के कारण कीचड़नुमा डायवर्सन भी...