रामगढ़, अगस्त 12 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। रामगढ़ में लगातार बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। कई सड़कें कीचड़ से खराब हो गई है। इससे पैदल चलने में लोगों का काफी फजीहत हो रही है। खासकर पुराना एनएच-33 के मुर्रामकला, बिजुलिया ओवरब्रिज और एनएच-23 के कोठार ओवरब्रिज के नीचे के अलावे सहित अन्य स्थानों में लगातार बारिश के कारण कई जगह जल जमाव और उसके कारण गड्ढे भी हो गए हैं। इसके अलावे पीटीपीएस,रोड नम्बर एक, रामगढ़-हजारीबाग मुख्य मार्ग से केदला नगर जाने वाला मुख्य सड़क, कुजु स्थित श्रीराम चोक के पास और पीटीपीएस रोड़ नंबर-1 सहित कई ऐसे ग्रामीण सड़क जहां कीचड़ जमा होने के कारण लोगों का चलना वहां मुहाल हो गया है। कीचड़ और पानी के कारण फिसलन बढ़ गई है। आए दिन ऑटो चालक दोपहिया चालक फिसल कर घायल हो जा रहे हैं...