औरैया, अगस्त 21 -- औरैया, संवाददाता जिले में गुरुवार सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और पसीने से बेहाल लोग बारिश की फुहारों का खूब आनंद लेते दिखे। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी और उमस ने हालात खराब कर रखे थे। अस्पतालों में लू और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। दिबियापुर के चिकित्सक संजय यादव ने बताया कि गर्मी में डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक के मरीज ज्यादा आ रहे थे। बारिश से अब कुछ राहत जरूर मिलेगी। गांव व शहर के लोग भी मौसम बदलने से खुश नजर आए। दिबियापुर के बस स्टैंड पर खड़े श्यामलाल ने कहा कि गर्मी से तो जीना मुश्किल हो गया था। आज पानी गिरा तो जैसे नई जान आ गई। इसी तरह फफूंद ब...