बागपत, जून 24 -- मौसम में कई दिनों से उमस भरी गर्मी बढ़ रही है। मंगलवार को अचानक बारिश शुरु हो गई। बारिश के चलते जहा लोग को परेशानी, लेकिन लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। दोघट थाना परिसर में भी जलभराव बना रहा। वहीं वाहन चालक बारिश से परेशान रहे। बारिश से जगह जगह जलभराव बना रहा। खेकडा में बारिश से हुआ जलभराव खेकड़ा में मंगलवार दोपहर आई बारिश बेहद सुखद रही। बारिश जहां किसानों के लिए फायदेमंद साबित रही, वहीं कस्बे में जगह-जगह जलभराव और कीचड़ की समस्या बन गई। सड़कों पर कीचड़ फैलने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। रेलवे रोड से लेकर तांगा स्टेंड तक तो सडकों पर पानी का सैलाब आ गया। बारिश रूकने पर जनजीवन सामान्य हो सका। उधर, दाहा में मंगलवार को दोपहर में मौसम ने अचानक फिर करवट ली तथा आसमान में बादल छा गए। जिसके ...