हजारीबाग, अगस्त 4 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार बारिश से शनिवार को कोनहारा कला निवासी जैनुल मियां पिता बढन मियां के मिट्टी घर के दीवार ढह गया। घर के लोग बाल बाल बच गये। बताया जाता है कि जैनुल मियां मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं मकान के दीवार ढहने से परिजनों को रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही आवास की मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...