बिजनौर, अगस्त 5 -- पिछले कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते मालन नदी में फिर से पानी का बहाव तेज हो गया है। नदी पर बने ब्रह्मपुरी-रावली को जोड़ने वाले रपटे पर पानी चलने से ग्रामीणों का आना-जाना खतरे में पड़ गया है। सोमवार को मालन नदी पर बने ब्रह्मपुरी-रावली को जोड़ने वाले रपटे पर पानी आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रपटे पर करीब डेढ़ पानी चल रहा है। रपटे पर पानी बहता देख जहां कुछ लोग पीछे हट जाते हैं, वहीं कई ग्रामीण मजबूरी में जान जोखिम में डालकर उसी रपटे से गुजरने को विवश हैं, क्योंकि यहां से निकलने का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। स्थानीय निवासी राम कुमार ने बताया कि बरसात में यही डर लगा रहता है कि कब पानी चढ़ जाए और हम फंस जाएं। कई बार तो लोग बहते-बहते बचे हैं। कई बार अधिकारियों से पुल की मांग की, लेकिन का...