चतरा, जुलाई 18 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड की हुसिया पंचायत के महुवारी गांव में एक पक्का कुआं धंस गया। जिस कारण मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच एक समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव के राजेंद्र भुइया, महेंद्र भुइया, सुरेश भुइयां, चलीतर भुइयां, टीजन भुइया, महाराज यादव, विकाश यादव समेत कई लोगों ने बताया कि इस मोहल्ला के कई व्यक्ति इस कुआं से पानी पीते हैं। इसके अलावा कई किसान पटवन का भी काम करते थे। तेज बारिश के कारण अचानक कुआं के बगल से मिट्टी गिर गया। कुआं धसने से मोहल्ला वासियों के समक्ष एक बड़ा समस्या बन गया। लोगों ने प्रशासन से कुआं को मरम्मती करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...