विकासनगर, जुलाई 31 -- विकासनगर, संवाददाता। गुरुवार तड़के साढ़े सात बजे शुरू हुई बारिश परेशानी का कारण बन गई। बारिश के कारण सुरक्षाकर्मियों के लिए बने अस्थायी बैरियरों पर सन्नाटा था। मतगणना केंद्र के परिसर में चारों ओर कीचड़ फैल गया। इससे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विकासनगर के आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज और सहसपुर के एसजीआरआर इंटर कॉलेज परिसर में बने मतगणना केंद्रों पर बारिश से प्रत्याशी और समर्थक परेशान रहे। दोनों कॉलेजों के बरामदों पर मतगणना के लिए टेबल लगी थी। बरामदे के बाहर कुछ हिस्से में टेंट लगा था। बारिश से टेंट में पानी घुस गया। इससे प्रत्याशी और उनके समर्थक परेशान रहे। बारिश के कारण मतदानकर्मियों के लिए बनाए जा रहे भोजन की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। खुले आसमान के नीचे रखी खाद्य सामग्री बर्बाद हो गई।...