हरदोई, जून 21 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में बिलग्राम तहसील क्षेत्र में हो रही बारिश ने मक्का और मूंगफली की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है। क्षेत्र में देर से बोई गई मक्का और मूंगफली की फसलें बारिश के कारण खराब हो रही हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसान विद्या सागर , खलील मोहम्मद अंसारी, और श्यामलाल ने बताया कि खेतों में खड़ी फसलों को अभी कम नुकसान हुआ है। लेकिन काटी गई फसल को सुखाने में भारी दिक्कत हो रही है। बारिश के कारण फसल भीग रही है, और अगर जल्द ही धूप नहीं निकली तो फसल पर सड़ने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का कहना है कि मौसम की मार उनके लिए दोहरी मुसीबत बन गई है, क्योंकि न तो फसल सुरक्षित है और न ही बाजार में सही दाम मिलने की उम्मीद बची है। कृषकों का कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला यूं ह...