चंदौली, नवम्बर 1 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। बंगाल की खाड़ी में आए 'मोंथा' चक्रवात का असर जिले में चौथे दिन शनिवार को भी रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और सूर्य के दर्शन नहीं हुए। लगातार हल्की से लेकर तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में धान की फसल गिर गई है। वहीं पीडीडीयू नगर, सकलडीहा सहित अन्य कस्बों में हल्का जलभराव और कीचड़ से चलना मुश्किल हो गया है। सकलडीहा और में मकान गिर गए। जिससे परिवार खुले आसमान में नीचे आ गए हैं। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रो. एनएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे 'मोंथा' चक्रवात से बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि रविवार से मौसम सामान्य होने का उम्मीद है। शिकारगंज प्रतिनिधि के अनुसर, पिछले चार दिनों से रुक-रुक क...