बुलंदशहर, जुलाई 11 -- पहासू क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने गुरुवार रात को गांव बनैल में भरभराकर मकान की छत गिरने से मां-बेटे और दस वर्ष का बालक घायल हो गया। आधी रात मकान गिरने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने काफी मुश्किलों से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बनैल गांव में गुरुवार रात करीब 11 बजे बारिश के चलते मकान की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर मां शीला देवी (58 वर्ष), बेटा आकाश पुत्र दुस्यंत राघव और जिगर (10 वर्ष) घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने तुरंत मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मकान पूरी तरह ध्वस्त होने से पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। परिवार ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से तत्काल आर्थिक मदद और पुनर्वास की गुहार लगाई है क्षेत्रीय लेखपाल न...