बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। स्थानीय मोहल्ला मिर्दगान वार्ड 11 मे महिला सभासद नरगिस के घर के पास रहने वाले जावेद के घर का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह हुई कि परिवार का कोई सदस्य मलबे मे नहीं दबा। जावेद के परिजनों का कहना है कि उनका काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए क़रीब तीन साल पहले से आवेदन कर रक्खा है,लेकिन अभी तक उनका मकान नहीं बना। बरसात में मकान गिरने से जावेद का परिवार परेशान हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...