अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़। रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन चल रहा है। दशहरा वाले दिन दहन किए जाने वाले पुतले नुमाइश मैदान में बनाए जा रहे हैं। मंगलवार को हुई बारिश में पुतले भीग गए। पुतले तैयार करने वाले कारीगर अशफाक ने बताया कि बारिश से पुतले तो भीगे ही साथ ही उनका माल भी भीग गया। पानी भरने से काम करने में बहुत परेशानी हुई। बाद में कमेटी से तिरपाल लेकर आए हैं। अब धूप निकलने का इंतजार है, जिससे पुतले सूख सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...