कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित दर्जनभर ग्राम सभाओं में अधिक बारिश होने के कारण कटी पड़ी फसलें पानी में डूब गई थी। पानी सूखने पर सोमवार को किसान फसलों को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रखते नजर आये। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। तहसील क्षेद्ध के डोरमा, विजयपुर, कूरा मुरीदन, दारानगर, गोविंदपुर, गिरधरपुर गढ़ी, अलीपुर जीता सहित दर्जनभर गांवों में रविवार की भोर अधिक बारिश हो गई। इससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसलें पानी में डूब गई थी। रविवार को दिनभर फसलें पानी में डूबी रहीं। सोमवार को पानी सूखने के बाद अपने-अपने खेतों में पहुंचे किसान फसलों को सुखाने के लिए खेतों में एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रखते नजर आये। पानी से भीगी फसलों को खेतों से उठाते समय किसानों की आंखों से आंसू थमने...