नई दिल्ली, मार्च 1 -- Delhi Rain: दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार सुबह-सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में और कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया है। दिन में और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं चल रही हैं जिससे मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। विभाग ने रविवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई थी। जिसने मौसम को खुशनुमा बना दिया था।आंधी-तूफान का अलर्ट मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।दिल्ली में हुई कम बारिश स्काई...