हापुड़, जुलाई 19 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में बारिश और मकान की कमजोर बीम टूटने के कारण एक परिवार का आशियाना भरभराकर ढह गया। हादसे में चार मासूम बच्चियों समेत पांच लोग मलबे में दब कर घायल हो गए। हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायलों को मलबे से निकाल कर पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ,ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हादसे की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी शहजाद अपनी माता तोहीर, पत्नी फरहाना(30 वर्षीय), बेटियां माह...