मुजफ्फर नगर, जून 25 -- लगातार हो रहे मौसम में परिवर्तन से जनपद व देहात क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों में उल्टी-दस्त (गैस्ट्रोएंटेराइटिस) के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। इतना ही नहीं जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में ऐसे मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। जनपद में इन दिनों अत्यधिक गर्मी, उमस और बारिश के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जनपद में हो रही रूक-रूक कर बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं, दूषित पानी और भोजन के सेवन से उल्टी-दस्त और टाइफाइड जैसी बीमारियां भी तेजी से फैल रही है। जिला चिकित्सालय में इन दिनों उल्टी, दस्त, पेट में दर्द व अन्य इन्...