गया, अक्टूबर 29 -- दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने यहां शेरघाटी में चुनावी प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भीगे मौसम में कैंडिडेट तो डटे हुए हैं, मगर गांव, कस्बे और बाजारों में तथा चौक चौराहों पर लोगों से मुलाकात नहीं हो रही है। शेरघाटी में लोजपा, राजद, जनसुराज और एआइएमआइएम जैसे प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के साथ 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवम्बर को शेरघाटी में वोट डाले जाएंगे। शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़े कृष्णा यादव कहते हैं कि बुधवार को सुबह से ही बारिश होते रहने के कारण वह डोभी प्रखंड के घिरसिंडी और भुरकुंडा समेत सिर्फ चार गांवों में पहुंच सके। लोगों से मुलाकात के लिए घर-घर जाना पड़ा। बारिश की वजह से सड़क पर या चौक चौराहों पर सन्नाटा रहा। मौसम सू...