साहिबगंज, फरवरी 23 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार की सुबह कुद देर तक बारिश हुई। बारिश से बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिली। हालांकि सुबह 9.30 बजे तक मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। दरअसल, बीते करीब एक सप्ताह से यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से तेजी से बढ़ता जा रहा था । रविवार की सुबह पांच बजे से करीब एक घंटा तक शहर व आसपास के क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यहां आज सुबह करीब 15 मिमी. बारिश हुई है। पूर्वानुमान है कि अगले एक दो दिनों में फिर बारिश हो सकती है। राजमहल। राजमहल व आसपास के ग्रामीण इलाके में रविवार की सुबह 4 बजे से लगभग 6 बजे तक तेज हवा व बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सुबह 10बजे तक आसमान में बादल छाए रहे। उसके बाद धूप खिली लेकिन फिर दोबारा शाम के 5:00 बजे फिर से दोबारा बूंदाबांदी ...