जमशेदपुर, जुलाई 11 -- मानसून की लगातार बारिश गरीबों के लिए आफत बनकर आई है। इससे तत्काल राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। पटमदा प्रखंड के विभिन्न गांवों से अंचल कार्यालय को प्राप्त आवेदनों में 27 ऐसे परिवारों ने मुआवजे की मांग की है, जिनके कच्चे मकान या तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं या फिर आंशिक रूप से। अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने बताया कि अबतक कुल 27 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 3 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 16 आंशिक हैं। 8 आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों को जिला प्रशासन के पास आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा के लिए भेज दिया जाएगा। वहीं, बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों से आंशिक एवं पूर्ण क्षति वाले मकानों के कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंचलाधिकारी रंज...