बेगुसराय, अगस्त 4 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। विगत चार दिनों से क्षेत्र में हो रही मूसलधार वर्षा से बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर कई जगह रेन कट बन गया है जिससे तटबंध के कमजोर होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। बताते चलें कि बरसात के दिनों में अक्सर क्षेत्र के मोहनपुर, नुरुल्लाहपुर, फफौत, बिदुलिया, मेघौल, मालपुर आदि गावों में नदी के तटबंध पर रेन कट बन जाता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो कभी भी मुसीबत आ सकती है। इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि बरसात में तटबंध पर बने रेन कट को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...