टिहरी, अगस्त 16 -- बारिश के कारण भिलंगना ब्लाक के सेमल्थ गांव में एक मकान भारी बारिश से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मकान में रहने वाले परिवार को भले ही अन्यत्र शिफट कर दिया गया है। लेकिन प्रभावित बिहारी लाल गौड़ ने डीएम टिहरी निकिता खंडेवाल को पत्र लिखकर शीघ्र सहायता प्रदान करने की मांग की है। नैलचामी पट्टी के ग्राम सेमल्थ के प्रभावित बिहारी लाल गौड़ ने डीएम को लिखे पत्र में मांग की है कि उनका भवन बारिश से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ हे। दीवार ढहने के साथ ही भवन में दरारें आ गई हैं। जिसके चलते उन्हें व उनके पुत्र महेश गौड़ को अन्यत्र शिफट किया गया है। लेकिन अभी तक राहत व सहायता नहीं मिल पाई है। तत्काल सहायता की मांग प्रभावित परिवार ने की है। यहां की नव निर्वाचित बीडीसी मेंबर गुड्डी कुकरेती ने भी प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने क...