बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार को घंटों बिजली संकट बना रहा। बारिश के चलते तड़के से ही कहीं लाइनों में फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर में खराबी की समस्या बनी रही। इसके अलावा बिजलीघरों में बारिश का पानी भरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। शहर समेत 500 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं बारिश में कुछ स्थानों पर एहतियात तौर पर भी सप्लाई को बंद किया गया। बारिश बंद होने के कारण पावर कॉरपोरेशन की टीमें पेट्रोलिंग के लिए दौड़ीं। सप्लाई सुचारु होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। सोमवार को बारिश से बिजली सप्लाई पटरी से उतर गई है। लाइनों में जगह-जगह फाल्ट, ब्रेकडाउन, ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। वहीं बिजलीघरों में पानी भरने के कारण भी सप्लाई बंद रही। लगातार बारिश होने के कारण टीम...