धनबाद, जून 26 -- धनबाद, संवाददाता। बारिश के मौसम में बिजली के उपकरण में लगातार खराबी आ रही है। खराबी की रिपेयरिंग में भी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से ट्रांसफॉर्मर और अंडरग्राउंड केबल में अक्सर खराबी आ रही है। इस कारण शहर समेत अन्य क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे बिजली गुल रह रही है। ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने पर एक से दो दिनों तक लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। बिजली संकट उत्पन्न होने से लोगों को जल संकट के अलावा विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि खराबी आने पर बारिश के मौसम में रिपेयरिंग करने में कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार बारिश होने से खराबी की समस्याएं ज्यादा आ रही है, जिसकी रिपेयरिंग में काफी समय लग रहा है। कभी-कभी ...