बिजनौर, जुलाई 14 -- दशकों से सबस्टेशनों में बरसात में पानी भरने से रोकने में बिजली विभाग नाकाम है। शनिवार को भी भारी बरसात में शहर के दोनों बिजलीघरों में पानी भर गया। पानी निकालने के लिए नगर पालिका के टैंकर की मदद लेनी पड़ी। हर बार बरसात में शहर को बिजली आपूर्ति करने वाले आवास विकास और बुखारा दोनों ही सब स्टेशन में पानी भर जाता है। बिजली घरों में पानी भरने के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ती है। आधे बिजनौर शहर को बुखारा सबस्टेशन से तो आधे शहर को आवास विकास बिजलीघर से आपूर्ति होती है। मूसलाधार बारिश के चलते हमेशा इन बिजलीघरों में पानी भर जाता है और हर बार पानी सबस्टेशनो से बाहर निकालने को बिजलीकर्मी घंटों मशक्कत करते हैं। पानी आने से मशीनों में फॉल्ट भी हो जाते हैं और अक्सर रात-रात भर बिजली गुल रहने से लोग परेशानी से जूझते हैं। दशकों पुरानी इस समस...