हजारीबाग, अगस्त 11 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । हजारीबाग में लगातार बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। कई सड़कें कीचड़ से खराब हो गई है। इससे पैदल चलने में परेशानी होती है। खासकर एनएच 100 अब एनएच 522 हजारीबाग बगोदर हजारीबाग चतरा मार्ग मे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। यह सड़क नगर निगम क्षेत्र के सिंघानी, लाखे, कोर्रा चौक, जिला परिषद चौक, इंद्रपुरी चौक से बाए मेन रोड, लेपो रोड, खिरगांव, कूद, रेवाली, कटकमदाग होते सिमरिया चतरा डाल्टनगंज मार्ग में मिल जाती है। नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश करती ही लाखे मजार के पास बरिश के कारण सड़कों पर पानी और कीचड़ जमा हो गया है। कीचड़ और पानी के कारण फिसलन बढ़ गई है। आए दिन ऑटो चालक दोपहिया चालक फिसल कर घायल हो जा रहे हैं। वहीं हजारीबाग बगोदर मार्ग प्रवेश के समय लाखे मजार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.