आजमगढ़, अक्टूबर 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। मोंथा तूफान का असर जिले में भी देखने को मिला है। तीन दिनों से आसमान पर बादल छाए रहने और तेज हवा के साथ रुक-रुक बारिश हो रही है। गुरुवार को सुबह से दिनभर रिमझिम बारिश के साथ फुहारें पड़ती रहीं। तेज हवा भी चलती रही। इससे कुछ जगहों पर धान की फसल खेत में गिर गई। जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। लगातार दूसरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। पारा तीन डिग्री तक लुढ़कने से ठंड का एहसास होने लगा है। पूर्वी भारत से उठे मोंथा तूफान के चलते मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जिले में तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी और फुहारें पड़ने से पारा तीन डिग्री तक लुढ़क गया है। जिससे ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं, खेतों में पककर तैयार धान की फसल तेज हवा के च...