बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- बारिश से बाजार समिति की बिगड़ी सूरत, 1.5 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित लगातार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, दुकानों और घरों में घुसा पानी 114 करोड़ के आनंद पथ पर पहली बारिश में जलजमाव, निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहा सवाल रामचंद्रपुर बाजार परिसर में घुटनों तक पानी, व्यापार पूरी तरह प्रभावित सड़कों व गलियों में जलजमाव से आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त फोटो : बाजार 01 : बिहारशरीफ बाजार समिति परिसर में जमा पानी व बंद दुकानें। बाजार 02 : टेलीफोन एक्सचेंज के पास दुकान में घुसता पानी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दो दिनों से हो रही लगातार रिमझिम बारिश ने किसानों व लोगों को काफी राहत दी है। वहीं शहरवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवर की सुबह महज 40 मिनट की तेज बारिश ने बाजार समिति की सूरत बिगाड़ दी। दुकानों के आगे जलजमाव होने ...