चंदौली, जुलाई 18 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हो गए हैं। चंद्रप्रभा, मूसाखाड़, नौगढ़ बांध और लतीफशाह डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। गुरुवार को सिंचाई विभाग ने कर्मनाशा के तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी करते हुए जिला प्रशासन और संबंधित थानों को पत्राचार कर दिया है। भारी बरसात के चलते सोनभद्र के नगवां बांध से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ गया है। जो जल्द ही नौगढ़ डैम में पहुंच जायेगा। वर्तमान में नौगढ़ बांध के कैचमेंट में 893 फीट पानी भरा हुआ है। नगवां बांध से छोड़े गए पानी के पहुंचने के बाद अपने उच्चतम जलस्तर 895 फीट को पूर्ण कर लेगा। कैचमेंट में संरक्षित अतिरक्ति पानी को जल्द ही नौगढ़ बांध से छोड़ा जाएगा जो सीधे मूसाखांड़ बांध में पहुंचेगा। मूसाखांड़ में वर्तमान में पानी का जलस्तर ...