बांका, जुलाई 30 -- बांका,निज संवाददाता। बांका जिले में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। हल्की से मध्यम बारिश के बीच मौसम ठंडा और सुहावना बना रहा, जिससे आम जनजीवन को गर्मी से जरूर कुछ राहत मिली, लेकिन सड़कों की बदहाल स्थिति ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी। बारिश के चलते मुख्य बाजारों और आवासीय इलाकों की सड़कों पर कीचड़ फैल गया,जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूँदाबाँदी का सिलसिला शुरू हो गया था, जो दोपहर और शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और लोगों ने उमस से राहत की सांस ली। मौसम ठंडा होने के साथ ही शहरवासियों ने चाय-नाश्ते का लुत्फ उठाया। बारिश रुकने के बाद बाजारों में थोड़ी चहल-पहल देखी गई, लेकिन खराब सड़कों के कारण आम ...