सिमडेगा, अगस्त 30 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के टीकूनटोली से बानो जाने वाली मुख्य सड़क का एक हिस्सा तेज बहाव में बह गया। इसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। खासकर स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर सड़क टूटने की सूचना कांग्रेस अध्यक्ष किरण कुंडलना ने बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी को दी। इसके बाद बीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित जेई को घटनास्थल भेजा और क्षतिग्रस्त सड़क में शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया और सड़क को पुनः चालू करने के लिए वैकल्पिक उपायों पर काम शुरू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वैकल्पिक रुप में लकड़ी का पुल बनाया गया ताकि पैदल आना जाना हो सके। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द स्थायी...