गंगापार, अगस्त 10 -- तहसील क्षेत्र के उधरेगा गांव को जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क के बीच एक फिट गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के संतोष कुमार विश्वकर्मा, सुरेशचन्द्र उपाध्याय, राजाराम भारतीया, आकाश कुमार, मिथिलेश, विनोद कुमार भारतीया, अनिल कुमार ने बताया कि सड़क के बीच जल निकासी के लिए बनाई गई, पुलिया भारी बरसात की वजह से ध्वस्त हो गई। सड़क की गिट्टियॉ पानी की तेज धार में इधर-उधर बह गई। इस बात की जानकारी संबन्धित विभाग के इंजीनियरों को दी गई, लेकिन सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा सका। उधरेगा से गुनईगहरपुर को जोड़ने वाला मार्ग भी जगह-जगह बह गया। सड़क बह जाने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। दिन के समय तो उधरेगा गॉव के लोग किसी तरह सड़क पर चल लेते हैं, रात के ...