झांसी, अक्टूबर 29 -- बे-मौसम बारिश ने मोंठ तहसील क्षेत्र में नुकसान किया है। सोमवार को हुई धीमी-तेज बारिश से धान के खेतों में पानी भर गया। मंगलवार को खेतों का मंजर देख अन्नदाता आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोग मोंठ तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां खराब फसल लहराई। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मुआवजा मांगा। सपा नेता कंचन राजपूत के नेतृत्व में मंगलवार को कई गांवों के ग्रामीण एकत्र हुए। वह हाथों में खराब धान की फसल लिए हुए थे। वह सीधे नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए। 27 अक्टूबर की देर रात हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया। अधिकांश खेतों में पककर तैयार खड़ी धान की फसल पूरी तरह से गिर गई। खेतों में जलभराव के कारण धान के पौधे सड़न...