संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते सप्ताह भर खराब हुए मौसम ने फसलों को बर्बाद किया ही वहीं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गईं। बारिश के चलते जगह-जगह टूट गई हैं। इन पर गड्ढे बन गए हैं। इनमें बारिश के चलते जल भराव हो गया है। गड्ढे इतने बड़े-बड़े हैं कि 36 घंटे से बारिश बंद होने के बाद भी पानी नहीं सूख पाया है। गांवों के बीच से होकर गुजरी सड़कों की हालत और बदहाल हो गई हैं। गांवों पानी निकासी के समस्या के चलते सड़कें कीचड़ से सराबोर हो गई हैं। इन पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। कीचड़ में फिसलकर गिरने का खतरा बना हुआ है। मेंहदावल-करमैनी बीएमसीटी मार्ग पर गड्ढों के भरने के महज आठ माह के भीतर स्थिति जस की तस हो गई है। भारी वाहनों के अधिक आवागमन से जिन जगहों पर गड्ढे बने थे, वहां फिर वैसी ही स्थ...