टिहरी, जुलाई 13 -- बारिश के कारण नगर क्षेत्र की बदहाल सड़कों को ठीक करने के लिए फिलहाल नगर पालिका ने रेडी पैच बैग से पैचवर्क का कार्य शुरू कर किया है। सड़कों को लेकर लगातार नगर पालिका को शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में विभागीय कर्मियों ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है। सड़कों पर ब्लैक टॉप न होने के कारण कार्य करने में परेशानी हो रही थी। पालिका के ईओ प्रशांत कुमार, एई शशिकांत की देखरेख में नगर की आंतरिक सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे भरने की कार्यवाही शुरू हुई। सेक्टर 7डी और सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार की सड़कों पर गड्ढे भरने का कार्यकिया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रयोग सफल रहा तो आगे भी इसे इस मौके पर सभासद मानवेद्र रावत, प्रवेश चौहान, सफाई निरीक्षक प्रीतम...