गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। बारिश के बाद शहर की ज्यादातर सड़कें बदहाल हैं। सड़कें गड्ढों में तब्दील होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सड़कों की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन लगातार बारिश होने से सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही। पिछले कुछ दिनों से बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को पहुंचा है। कॉलोनी से लेकर सभी प्रमुख सड़क इस समय बदहाल हो चुकी हैं। सड़कों में गड्ढे होने से वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं। दो पहिया और ई रिक्शा सड़कों पर बने गड्ढों में गिर रहे हैं। अंधेरा होने से वाहन चालकों को सड़कों पर बने गड्ढे दिखाई नहीं पड़ रहे। गोविंदपुरम की दो मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। पिछले दिनों दो बाइक सवार युवक गड्ढों में गिरने से घायल हो गए थे। शास्त्रीनगर, विजयन...